प्राइम वीडियो ने अपनी नई तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म चीकाटीलो का रोमांचक ट्रेलर रिलीज किया

प्राइम वीडियो ने अपनी नई तेलुगु क्राइम थ्रिलर फिल्म चीकाटीलो का रोमांचक ट्रेलर रिलीज किया

मुंबई, 12 जनवरी प्राइम वीडियो ने तेलुगु क्राइम सस्पेंस ड्रामा, चीकाटीलो का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। तेजी से विकसित हो रहे हैदराबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित इस कहानी में संध्या की यात्रा दिखाई गई है, जो एक ट्रू-क्राइम पॉडकास्टर है। शोभिता धुलिपाला द्वारा निभाया गया यह किरदार अपने पॉडकास्ट के जरिए बीस साल से निष्क्रिय पड़े एक सीरियल किलर के रहस्यों से पर्दा उठाने की कोशिश करती है।

फिल्म का निर्देशन शरण कोपिशेट्टी ने किया है और इसका निर्माण डी. सुरेश बाबू ने सुरेश प्रोडक्शंस प्रा. लि. के बैनर तले किया है। इसकी कहानी चंद्र पेम्मराजू और शरण कोपिशेट्टी ने लिखी है। इस फिल्म में शोभिता धुलिपाला और विश्वदेव राचकोंडा मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे, वहीं चैतन्य विश्वलक्ष्मी, ईशा चावला, झांसी, आमानी और वडलामणि श्रीनिवास अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। तेलुगु फिल्म ‘चीकाटीलो’ का प्रीमियर 23 जनवरी को प्राइम वीडियो पर भारत सहित दुनिया के 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से किया जाएगा।

चीकाटीलो के निर्देशक और सह-लेखक शरण कोपिशेट्टी ने साझा किया, “चीकाटीलो का निर्देशन मेरे लिए एक बेहद संतोषजनक यात्रा रही हैं।एक ऐसा अनुभव जिसने मुझे एक साधारण-सी दिखने वाली अपराध कहानी के पीछे छिपे इंसानी और अंधेरे पहलुओं को समझने और दिखाने का मौका दिया। अपने मूल में यह फिल्म सिर्फ एक क्राइम-सस्पेंस नहीं है, बल्कि यह हिम्मत, खामोशी और ताकत के खिलाफ संघर्ष, और इंसाफ को सामने लाने के साहस की कहानी है। अब जब ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, तो दर्शक उस तनाव और रहस्य से भरी दुनिया की झलक देख सकते हैं, जिसे हमने बनाया है।

प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी करना हमारे लिए बेहद खास और सार्थक रहा है । इसने हमें इस सोच को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का अवसर दिया, जहां हम सभी साहसी, सच्ची और जुड़ाव पैदा करने वाली कहानियों के प्रति एक साझा प्रतिबद्धता से जुड़े हैं। फिल्म की प्रतिभाशाली कलाकार टीम ने अपनी शानदार अदाकारी से इस सोच को साकार करने में अहम भूमिका निभाई है। मुझे बेसब्री से इंतज़ार है कि दर्शक 23 जनवरी को, सिर्फ प्राइम वीडियो पर, इसके विशेष प्रीमियर के साथ इस अनुभव का हिस्सा बनें।”

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button