वल्टोहा सरपंच हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, रायपुर से 2 आरोपी गिरफ्तार

वल्टोहा सरपंच हत्याकांड मामले में बड़ा खुलासा, रायपुर से 2 आरोपी गिरफ्तार

तरनतारन, 12 जनवरी। वल्टोहा सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी शूटर बताए जा रहे हैं। पुलिस को अदालत से आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड भी मिल गया है, जिसके बाद उन्हें पंजाब लाया जा रहा है और आगे की पूछताछ की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद पूरे मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरनतारन निवासी सुखराज सिंह और कर्मवीर के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने यह हत्या किसी निजी रंजिश में नहीं, बल्कि विदेश में बैठे अपने आका और कुख्यात अपराधी प्रभ दासुवाल के इशारे पर की थी। पुलिस का मानना है कि यह मामला गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ा हुआ है और इसके पीछे गहरी साजिश रची गई थी। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस हत्याकांड में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

दरअसल, यह वारदात 4 जनवरी को हुई थी, जब तरनतारन जिले के वल्टोहा गांव के आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अमृतसर के वेरका स्थित मैरी गोल्ड मैरिज पैलेस पहुंचे थे। समारोह के दौरान दो युवक उनके पास आए और बेहद करीब से उनके सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही सरपंच मौके पर ही गिर पड़े। अचानक हुई इस वारदात से मैरिज पैलेस में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

घायल अवस्था में सरपंच को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी और लोगों में भारी रोष देखने को मिला था। सरपंच की हत्या को लेकर राजनीतिक माहौल भी गर्मा गया था और कानून-व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे।

इस बीच पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव थोड़ी देर में इस मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं, जिसमें जांच से जुड़े अहम खुलासे किए जा सकते हैं। वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान पहले ही साफ शब्दों में गैंगस्टरों को चेतावनी दे चुके हैं कि अगर कोई यह सोचता है कि गोली चलाकर वह बच जाएगा, तो यह उसकी सबसे बड़ी भूल होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button