रायबरेली में पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली में पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार

रायबरेली, 28 दिसंबर । उत्तर प्रदेश के रायबरेली में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत सलोन कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। वाहन चेकिंग के दौरान हुई इस मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी फरार हो गया।

घटना छोटा घोसियाना नहर पुलिया के पास की है। पुलिस शनिवार देर रात संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध युवक आते दिखाई दिए।

पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से मौके पर अफरातफरी मच गई।

पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। बदमाश की पहचान नफीस के रूप में हुई है, जो गो तस्करी से जुड़े मामलों में वांछित चल रहा था। वहीं, उसका साथी अबरार अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।

पुलिस ने घायल बदमाश को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक बरामद की।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि फरार अभियुक्त अबरार की तलाश के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि नफीस का इलाज जारी है। पुलिस की एक टीम उससे पूछताछ कर इसके गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करेगी। टीम को उचित दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। जो भी लोग गो तस्करी में शामिल हैं, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button