अर्शदीप ने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा
अर्शदीप ने भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड तोड़ा

नई दिल्ली, 16 दिसंबर। भारतीय क्रिकेट टीम के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से प्लेऑफ द मैच का अवार्ड हासिल किया। अर्शदीप ने दो विकेट लेकर टी20 अंतरराष्ट्रीय के पावरप्ले ओवर में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का भुवनेश्वर कुमार का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। भुवनेश्वर ने अब तक टी20 के पहले छह ओवर में भारतीय टीम की ओर से 47 विकेट लिए हैं, जबकि अर्शदीप के नाम अब 48 विकेट हो गए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय के पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी के नाम है। साउदी ने पहले छह ओवर में 58 बल्लेबाजों को आउट किया था। वहीं दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी का नंबर आता है। अफरीदी ने अब तक पहले छह ओवर में 55 बल्लेबाजों को आउट किया है। इससे भी प्रशंसनीय बात ये है कि अर्शदीप ने इस अवार्ड को अपनी दस माह की भतीजी को समर्पित किया। अर्शदीप के परिजन इस दौरान इस बच्ची को लेकर एचपीसीए स्टेडियम में मौजूद थे। तीसरे मैच में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा के 35 रनों की सहायता से जीत के लिए मिले 118 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया हालांकि प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अर्शदीप को मिला। अर्शदीप ने चार ओवर में 13 रन देकर दो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को आउट कर उससे कम स्कोर में समेटने में अहम भूमिका निभाई थी। अर्शदीप के अलावा हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने भी दो-दो विकेट लिए।

