कपूर फैमिली सेलिब्रेट करेगी राजकपूर की बर्थ एनिवर्सरी? वायरल वीडियो में आलिया-रणबीर के साथ दिखीं करीना कपूर

कपूर फैमिली सेलिब्रेट करेगी राजकपूर की बर्थ एनिवर्सरी? वायरल वीडियो में आलिया-रणबीर के साथ दिखीं करीना कपूर

मुंबई, 15 दिसंबर । सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें करीना कपूर, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर साथ में किसी इवेंट में शामिल होने पहुंचे हैं। पैपराजी ने उनको अपने कैमरे में कैद किया। रणबीर कपूर और आलिया के साथ बेटी राहा भी नजर आई। अपने दादा राजकपूर की 101वीं जयंती पर रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर फैमिली के साथ देखा गया। वह गोद में बेटी राहा को लिए नजर आए। पीछे-पीछे आलिया भट्ट दिखीं। यह कपल काफी दिनों बाद साथ में स्पॉर्ट हुआ है।

करीना कपूर को भी साथ देखा गया
वायरल वीडियो में डायरेक्टर अयान मुखर्जी भी नजर आ रहे हैं। साथ ही रणबीर कपूर की कजिन और एक्ट्रेस करीना कपूर भी आलिया के साथ मौजूद दिखीं। बताते चलें कि मुंबई में इंटरनेशनल फुटबॉलर मैसी भी आज मौजूद हैं। उनसे आज कई सेलेब्स मुलाकात कर सकते हैं। करीना भी रविवार को एक खास इवेंट में मैसी से मुलाकात करने वाली थीं। हो सकता है कि इसी इवेंट में शामिल होने के लिए कपूर फैमिली के मेंबर्स साथ आए हों।

मुंबई में कई सेलेब्स करेंगे फुटबॉलर लियोनल मैसी से मुलाकात
इन दिनों लियोनल मेसी अपने गोट इंडिया टूर पर है। इस टूर के दूसरे दिन यानी 14 दिसंबर को शाम 5 बजे वानखेड़े स्टेडियम में गोट कप एग्जीबिशन मैच होगा। इस मुकाबले में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज बनाम फुटबॉलर्स का मैच होगा। इसके बाद एक फैशन शो और ऑक्शन भी होगा। जिसमें फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना की जीत से जुड़ी लियोनेल मेसी की यादगार चीजों (मेमोराबिलिया) की नीलामी होगी। इस खास इवेंट में जैकी श्रॉफ, जॉन अब्राहम और करीना कपूर खान शामिल होंगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button