स्वास्थ्य के कारण राज्यसभा के मौजूद सत्र में भाग नहीं लेंगे मनमोहन सिंह
स्वास्थ्य के कारण राज्यसभा के मौजूद सत्र में भाग नहीं लेंगे मनमोहन सिंह
नई दिल्ली, 02 दिसंबर। राज्यसभा सदस्य डॉ मनमोहन सिंह तबियत ठीक नहीं होने की वजह से मौजूदा शीतकालीन सत्र में भाग नहीं ले सकेंगे और अवकाश के लिए उनके अनुरोध को सदन ने बृहस्पतिवार को स्वीकार कर लिया।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
डेंगू के दो और मरीजों की पुष्टि
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह राज्यसभा के सदस्य हैं। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने बताया कि उन्हें डॉ सिंह का एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मौजूदा सत्र में भाग लेने में असमर्थता जाहिर की है।
उन्होंने बताया कि सिंह ने 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक अवकाश का अनुरोध किया है। सदन की सहमति के बाद उन्होंने डॉ सिंह को वर्तमान सत्र से अवकाश की मंजूरी दे दी।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सेवानिवृत्त शिक्षक से 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते लिपिक गिरफ्तार