आधुनिक परिवार की हलचल को पर्दे पर दिखाने का प्रयास है ‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’..

आधुनिक परिवार की हलचल को पर्दे पर दिखाने का प्रयास है ‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’..

मुंबई, 07 दिसंबर। बॉलीवुड निर्देशक अनुषा रिजवी की आगामी फिल्म ‘द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली’ आधुनिक परिवार की हलचल और रिश्तों की उलझनों को हास्य के साथ पर्दे पर उतारने का प्रयास है। अनुषा रिजवी इससे पहले ‘पीपली लाइव’ जैसी चर्चित फिल्म का निर्देशन कर सुर्खियों में आई थीं, जिसमें उन्होंने भारतीय सामाजिक ढांचे की गहरी परतों को व्यंग्यात्मक तरीके से सामने रखा था। अपनी नई फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “यह कहानी यह समझने की कोशिश है कि परिवार हमें कैसे आकार देता है। कभी-कभी परिवार हमें परेशान कर सकता है, लेकिन उसकी मौजूदगी हमारी सोच, हमारे निर्णय और हमारे जीवन की दिशा तय करती है। परिवार चाहे जैसा भी हो, वह हमें किसी न किसी तरह गढ़ता है।” फिल्म का ट्रेलर हाल ही में जारी हुआ है, जिसमें अभिनेत्री कृतिका कामरा ‘बानी अहमद’ का किरदार निभा रही हैं। बानी एक सफल लेखिका है और उसे केवल 12 घंटों के भीतर एक अहम प्रोजेक्ट पूरा करना होता है। लेकिन उसी दिन उसके परिवार में ऐसी उथल-पुथल शुरू हो जाती है कि उसका पूरा ध्यान बिखर जाता है। परिवार का हर सदस्य अपनी समस्या लेकर उसके पास पहुंचता है, और साथ ही उसका एक्स-बॉयफ्रेंड भी अचानक उसके जीवन में लौट आता है। निजी स्पेस पाने की कोशिश में बानी भावनाओं, जिम्मेदारियों और करियर के बीच उलझती नजर आती है। कहानी इस बात को उभारती है कि कैसे एक ही दिन में बानी को यह फैसला लेना पड़ता है कि वह अपने सफल भविष्य के लिए अमेरिका जाए या परिवार के साथ रहकर वही रास्ता चुने जो अब तक उसके जीवन का हिस्सा रहा है। अनुषा रिजवी ने यह भी कहा कि इस फिल्म में दर्शकों को अपने घर की किसी मां, चाची, बहन या ऐसे रिश्तेदार की याद जरूर आएगी, जो हमेशा गलत समय पर आता है, लेकिन नीयत साफ होती है। फिल्म में शीबा चड्ढा, फरीदा जलाल, पूरब कोहली, श्रेया धनवंतरी, जूही बब्बर, डॉली आहलूवालिया, नताशा रस्तोगी और निशांक वर्मा भी शामिल हैं। शीबा चड्ढा के अनुसार, फिल्म की सबसे खास बात यह है कि पूरी कहानी एक ही घर की चार दीवारों के भीतर घटती है, जिससे घटनाएं और किरदार बेहद वास्तविक और जुड़ाव भरा अनुभव देते हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button