कोट्टायम में सबरीमला तीर्थयात्रियों की बस की स्कूल बस से हुई टक्कर, एक घायल..

कोट्टायम में सबरीमला तीर्थयात्रियों की बस की स्कूल बस से हुई टक्कर, एक घायल..

कोट्टायम (केरल), 06 दिसंबर । केरल के कोट्टायम जिले में शुक्रवार को तमिलनाडु से सबरीमला के तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस ने एक स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे एक श्रद्धालु घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी

पुलिस ने बताया कि स्कूल बस में चार बच्चे और एक शिक्षक सवार थे। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सभी स्कूल बस यात्री सुरक्षित बच गए। पुलिस ने बताया कि घायल तीर्थयात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब तीर्थयात्रियों की बस सबरीमला जा रही थी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button