दिल्ली में चांदी की कीमत स्थिर, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी
दिल्ली में चांदी की कीमत स्थिर, निवेशकों की बढ़ी दिलचस्पी

नई दिल्ली, 06 अक्टूबर । दिल्ली में रविवार को चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी गई है। बाजार में चांदी 155 रुपए प्रति ग्राम, 15,500 रुपए प्रति 100 ग्राम और 1,55,000 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बिक रही है। यह दरें पिछले दिन के मुकाबले समान हैं। हाल के दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद भारत में चांदी की मांग में कमी नहीं आई है। चांदी न सिर्फ गहनों में बल्कि निवेश और सजावटी उपयोग के लिए भी काफी लोकप्रिय हो रही है। त्योहारों और शादी के सीजन में इसकी मांग में और भी तेजी आती है। महिलाएं अब चांदी के गहनों जैसे पायल, झुमके और कड़े में ज्यादा रुचि दिखा रही हैं। वहीं निवेशक इसे गोल्ड के बाद दूसरा सबसे सुरक्षित मेटल मानते हैं। आर्थिक अनिश्चितता के दौर में चांदी बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखती है। यही कारण है कि लोग इसे लॉन्ग-टर्म निवेश विकल्प के रूप में देख रहे हैं। चांदी की शुद्धता को 999, 925 और 900 जैसे अंकों से दर्शाया जाता है, जो प्रति 1000 भागों में चांदी की मात्रा को बताते हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


