अहमदाबाद डिफेंडर्स ने पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों को हराया
अहमदाबाद डिफेंडर्स ने पांच सेट के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली तूफानों को हराया
अहमदाबाद डिफेंडर्स ने शनिवार को दो सेट से पिछड़ने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दिल्ली तूफानों को 3-2 से मात दी। स्कोरलाइन 13-15, 13-15, 15-13, 15-8, 18-16 रही। शानदार प्रदर्शन के लिए अंगमुथु को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
आज यहां स्कैपिया द्वारा संचालित आरआर केबल प्राइम वॉलीबॉल लीग में गाचीबौली इंडोर स्टेडियम में खेला गया मुकाबला दो हिस्सों में बंटा रहा। शुरुआती चरण में दिल्ली पूरी तरह हावी रही। कप्तान और सेटर साक़लैन तारिक ने मिडिल अटैक का बेहतरीन इस्तेमाल किया, वहीं जसीम की दीवार जैसी ब्लॉक्स और कार्लोस बेरियोस की धमाकेदार सुपर सर्व ने दिल्ली को बढ़त दिलाई। वेनेजुएला के अटैकर जीसस चौरियो ने दाईं ओर से लगातार आक्रामक हमलों से अहमदाबाद की डिफेंस को परेशान किया और अनु जेम्स के सहयोग से दिल्ली का दबदबा कायम रहा।
लेकिन शॉन टी जॉन के कोर्ट पर उतरते ही खेल का रुख बदल गया। उनकी मौजूदगी से अहमदाबाद को लय मिली और उनका जोरदार स्मैश सुपर पॉइंट में बदलकर डिफेंडर्स की वापसी की शुरुआत बना। अभिनव को बैकलाइन पर उतारना भी अहमदाबाद के लिए फायदेमंद साबित हुआ, जिससे डिफेंस मजबूत हुआ। वहीं अखिन की निरंतर ब्लॉक्स ने दिल्ली के सामने मुश्किल खड़ी कर दी।
जैसे-जैसे मैच निर्णायक मोड़ पर पहुंचा, बत्तूर बटसुरी ने शानदार फॉर्म दिखाते हुए अहमदाबाद को आक्रामक बढ़त दिलाई। चौथा सेट अहमदाबाद ने आसानी से जीत लिया और पांचवां सेट फोटो-फिनिश में तब्दील हो गया। दिल्ली ने पूरी ताकत झोंक दी, लेकिन अहमदाबाद ने धैर्य बनाए रखा और 18-16 से जीत दर्ज की।
इस जीत के साथ अहमदाबाद डिफेंडर्स ने अंक तालिका में दो अहम अंक अपने नाम किए और एक बार फिर साबित किया कि पीवीएल में अंतिम सीटी बजने तक कुछ भी संभव है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


