रुपया तीन पैसे चढ़कर 88.72 प्रति डॉलर पर खुला

रुपया तीन पैसे चढ़कर 88.72 प्रति डॉलर पर खुला

मुंबई, 30 सितंबर । कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक धारणा के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तीन पैसे चढ़कर 88.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार डॉलर में मामूली मजबूती और विदेशी पूंजी की निकासी ने हालांकि स्थानीय मुद्रा में तेज बढ़त को रोक दिया। उन्होंने कहा कि निवेशक साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति के फैसले का इंतजार कर रहे हैं जिसकी घोषणा बुधवार को की जाएगी। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.73 पर खुला। फिर 88.72 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव से तीन पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया सोमवार को एक सीमित दायरे में स्थिर रहा और तीन पैसे की गिरावट के साथ 88.75 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button