शादी हो या पार्टी, बिना मेहनत ग्लैमरस दिखना है तो ऐसे चुनें सीक्वेन कपड़े..

शादी हो या पार्टी, बिना मेहनत ग्लैमरस दिखना है तो ऐसे चुनें सीक्वेन कपड़े..

फैशन की दुनिया में सीक्वेन का ट्रेंड 16वीं शताब्दी से चल रहा है और आज भी फैशन के दीवानों में यह बेहद लोकप्रिय है। इसकी चमक और ग्लिटरिंग लुक किसी भी आउटफिट को खास बना देती है। सीक्वेन शब्द अरबी शब्द “सिक्के” से आया है, जो इसके छोटे-छोटे, चमकदार पैटर्न को दर्शाता है।

आजकल सीक्वेन सिर्फ ड्रेस में ही नहीं, बल्कि हेयर एक्सेसरीज, ज्वेलरी, बैग, फुटवियर और डेकोरेशन आइटम्स में भी इस्तेमाल हो रहा है। लेकिन कई लोग इसकी चमक के कारण पहनने में हिचकिचाते हैं। आपकी झिझक तब कम होगी, जब आपको पता हो कि किस मौके पर किस तरह सीक्वेन पहनकर परफेक्ट लुक पाया जा सकता है।

मौके को समझें

सीक्वेन पहनते समय आपको सबसे पहले मौके को पहचानना चाहिए। अगर आप शाम की पार्टी के लिए तैयार हो रही हैं और आप ही पार्टी की असली शान हैं, तो आपको ग्लैमरस लुक की जरूरत पड़ेगी। इस बाबत फैशन इंफ्लूएंसर निकिता पटेल कहती हैं कि ग्लैमरस लुक के लिए आप पूरी तहर सीक्वेन से बनी ड्रेस बिना हिचकिचाहट के पहन सकती हैं। बस दिन और रात का खयाल रखें। अगर पार्टी में लाइट है और रात की पार्टी है तो ब्लैक, रेड, गोल्डन जैसे रंग अच्छे लगेंगे। वहीं अगर पार्टी दिन की है और आउटडोर में है, तो हल्के रंग जैसे पीच, बेबी पिंक, स्काई ब्लू, सफेद, सिल्वर और ग्रे आदि रंगों में सीक्वेन चुनें। अगर आप पार्टी में मेहमान बनकर जा रही हैं, तो सीक्वेन के मामले में फ्यूजन को आजमाएं यानी ब्लाउज, टॉप या स्कर्ट में से कोई एक चीज सीक्वेन वाली रखें और उसके साथ सॉलिड रंग में जुगलबंदी करें। इससे लुक में संतुलन आएगा।

ऐसा हो सकता है आपका ग्लैमरस लुक

अपने ग्लैमरस लुक के लिए आपको अलहदा रंग वाली सीक्वेन ड्रेस चुननी चाहिए। पार्टी की शान बनने के लिए आप ब्लैक, सिल्वर, ग्रे, वाइन या रेड कलर की सीक्वेन ड्रेस पहन सकती हैं। इसके अलावा पार्टी गाउन या मिनी ड्रेस और फ्लेयर्ड गाउन भी इन दिनों चलन में हैं। इनके साथ आपको फ्यूजन की जरूरत नहीं है, बल्कि आप इनके साथ एक पतला स्टोन वाला नेकलेस और उसी रंग में स्टोन इयररिंग पहन सकती हैं। साथ में एक सीक्वेन क्लच आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

सीक्वेन साड़ी भी है जबरदस्त

सीक्वेन की साड़ी पिछले कई सालों से लोगों की पसंद में शामिल है। अगर आप भी इसे पहनना चाहती हैं, तो खयाल रखें कि आपका लुक इसमें पतला आए। इसके लिए शुरुआत करें फिटिड पेटीकोट से। कॉटन वाले सामान्य पेटीकोट की जगह फिटिंग वाले पेटीकोट लें। ब्लाउज को साड़ी के रंग में रखें या उसके नजदीकी रखें। इस साड़ी के साथ गले को बहुत ज्यादा ढकने वाला ब्लाउज पहनने से बचें। नेक पर पतला नेकलेस बेहद खूबसूरत तालमेल बिठाएगा। इन दिनों दो रंगों या मल्टीकलर में सीक्वेन साड़ी चलन में है। यह ऑम्ब्रे स्टाइल में होती है। इसके अलावा स्ट्राइप पैटर्न में भी सीक्वेन साड़ियां चलन में नजर आ रही हैं।

क्या खास मौके के लिए है सीक्वेन?

शायद आपको भी अब तक यही लगता होगा कि सीक्वेन को खास मौकों पर ही पहना जा सकता है, लेकिन ऐसा सोचना पूरी तरह गलत है। आप अपने कैजुअल लुक में भी इसे आसानी से शामिल कर सकती हैं। इसके लिए आपको सीक्वेन को स्पोर्टी लुक में शामिल करना होगा। आपके साधारण टॉप और जींस के साथ सीक्वेन जैकेट या जैकेट पर सीक्वेन का वर्क आपको बेहतरीन लुक दे सकता है। इसके अलावा आप साधारण जींस या स्कर्ट के साथ सीक्वेन का टॉप या साधारण टॉप के साथ सीक्वेन की स्कर्ट पहन सकती हैं। अपने कैजुअल लुक के लिए आप सीक्वेन वाले स्नीकर्स भी पहन सकती हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button