हेलिकॉप्टर में ट्रंप को पत्नी मेलानिया ने दिखाई उंगली, तनावपूर्ण क्षण बने सुर्खियां
हेलिकॉप्टर में ट्रंप को पत्नी मेलानिया ने दिखाई उंगली, तनावपूर्ण क्षण बने सुर्खियां
-अमरीकी मीडिया ने लगाया अटकलों पर विराम- यह झगड़ा एस्केलेटर को लेकर था

वाशिंगटन, 29 सितंबर । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप का हेलिकॉप्टर में हुआ तनावपूर्ण क्षण सुर्खियां बन गया है। वायरल वीडियो में ट्रंप को मेलानिया की ओर उंगली उठाकर कुछ कहते देखा गया, जिससे उनके रिश्तों को लेकर कयास लगाए जाने लगे, लेकिन अमरीकी मीडिया रिपोर्टों ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया है। उनका कहना है कि यह झगड़ा मेलानिया से नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में हुई एस्केलेटर खराबी को लेकर था। मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र भवन में प्रवेश के दौरान ट्रंप दंपत्ति एस्केलेटर से ऊपर जा रहे थे। अचानक एस्केलेटर बीच में ही रुक गया, जिससे मेलानिया असंतुलित हो गईं। ट्रंप ने बाद में भाषण में इसका जिक्र करते हुए कहा कि अगर मेलानिया की तबीयत ठीक नहीं होतीं तो वह गिर जातीं।
रिपोर्ट के मुताबिक वाइट हाउस ने तुरंत जांच की मांग की और आरोप लगाया कि जानबूझकर एस्केलेटर रोका गया होगा। प्रेस सचिव कैरोलिन लीविट ने कहा कि यदि ऐसा हुआ है तो जिम्मेदार लोगों को सजा मिलनी चाहिए। वहीं, संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों ने सफाई दी कि मशीनरी में राष्ट्रपति का सुरक्षा तंत्र सक्रिय था। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के ही वीडियोग्राफर ने अनजाने में सुरक्षा सेंसर ट्रिप कर दिया था।
एक अन्य रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि ट्रंप ने मेलानिया से कहा कि हाउ कैन यू डू दैट? यानी उनकी झुंझलाहट एस्केलेटर घटना को लेकर थी। ट्रंप ने कहा कि मैं इन्हें माफ नहीं कर सकता, इन्होंने तुम्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की। मेलानिया ने जवाब दिया कि हम ऐसा नहीं कर सकते, हमें सुरक्षित रहना चाहिए, तुम सुरक्षित नहीं हो। इसके बाद ट्रंप बोले –ये खत्म हो गए। हमें इन्हें चुनौती देनी होगी। वीडियो में तनावपूर्ण पल के बावजूद दोनों हेलिकॉप्टर से उतरने के बाद साउथ लॉन पर हाथ पकड़कर चलते नजर आए। हालांकि एक्सपर्ट ने उनकी बॉडी लैंगवेज को औपचारिक और कठोर बताया है। यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप दंपत्ति का व्यवहार चर्चा में रहा हो। बता दें इससे पहले 2025 के शपथ ग्रहण समारोह में मेलानिया ने ट्रंप का हाथ झटक दिया था। इसके बाद एक और मौके पर उन्होंने ट्रंप को किस करने से रोकने के लिए टोपी का सहारा लिया था।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


