पाक रक्षा मंत्री का झूठ पकड़ा तो बौखला गए आसिफ, इंटरब्यू में बोल गए सच

पाक रक्षा मंत्री का झूठ पकड़ा तो बौखला गए आसिफ, इंटरब्यू में बोल गए सच

-इमरान जेल से कर रहे ट्वीट, पहले कहा था भारत से आपरेट हो रहा अकाउंट

इस्लामाबाद, 29 सितंबर। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ एक इंटरव्यू देते समय घिर गए जब उनसे पूर्व पीएम इमरान खान के सोशल मीडिया अकाउंट को लेकर सवाल किया गया। आसिफ ने पहले दावा किया था कि इमरान का एक्स अकाउंट भारत से संचालित हो रहा है, लेकिन ब्रिटिश-अमेरिकी पत्रकार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इमरान खान तो रावलपिंडी की अडियाला जेल से अकाउंट चला रहे हैं।
इंटरव्यू में पत्रकार ने इमरान खान के हालिया कोर्ट ट्रायल का जिक्र किया जिसमें उनके वकील ने दावा किया कि सुनवाई व्हाट्सऐप पर हुई और न तो जज और न ही इमरान एक-दूसरे को सुन सके। जब आसिफ से पूछा कि क्या यह न्यायपूर्ण ट्रायल था, तो उन्होंने इसे नकारते हुए कहा कि ऐसा हुआ ही नहीं है। इमरान खान एक्स अकाउंट चला रहे हैं। पत्रकार ने तुरंत ख्वाला से कहा कि आपने अभी कहा कि वह जेल से अकाउंट चला रहे हैं, लेकिन कुछ दिन पहले आपने ही कहा था कि यह भारत से ऑपरेट हो रहा है।
इस पर आसिफ घबराए और उखड़ कर बोले, “सच क्या है? या तो वह जेल से ऑपरेट कर रहे हैं या फिर कम से कम यह बताएं कि कौन चला रहा है। जब उनसे पूछा गया कि भारत से अकाउंट चलने के दावे का क्या सबूत है तो आसिफ ने कहा कि वह सार्वजनिक रूप से सबूत नहीं बता सकते लेकिन यह इंटेलिजेंस से जुड़ा है। पत्रकार ने तंज कसा– “तो फिर यह दावा क्यों किया?
इंटरव्यू में आसिफ ने पाकिस्तान के विदेशी संबंधों पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन का रिश्ता समय के साथ जांचा-परखा है। अमेरिका से संबंध अनौपचारिक रहे हैं और उन पर ज्यादा भरोसा नहीं कर सकते हैं। पाकिस्तान की अधिकांश हथियार आपूर्ति, एयरफोर्स से लेकर पनडुब्बियों तक चीन से होती है और भविष्य में भी चीन ही सबसे भरोसेमंद रणनीतिक सहयोगी रहेगा।
बता दें हाल ही में आसिफ ने दावा किया था कि इमरान खान का सोशल मीडिया अकाउंट भारत से आपरेट हो रहा है। इससे पहले उन्होंने बाढ़ के दौरान अजीबोगरीब सुझाव दिया था कि लोग घरों में बाढ़ का पानी कंटेनर में भरकर रख लें। सोशल मीडिया पर उनके इस तरह के बयान खूब मजाक उड़ा था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button