गुटेरेस ने इज़रायल और हूती के बीच सैन्य तनाव की निंदा की…
गुटेरेस ने इज़रायल और हूती के बीच सैन्य तनाव की निंदा की…

संयुक्त राष्ट्र, 29 सितंबर । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यमन में इज़रायल और हूती समूह के बीच जारी सैन्य तनाव की निंदा की है। श्री गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शनिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।
श्री दुजारिक ने बयान में कहा कि महासचिव इस क्षेत्र में तनाव बढ़ने के खतरे को लेकर बेहद चिंतित हैं और सभी पक्षों से अत्यधिक संयम बरतने का आग्रह करते हैं। बयान में कहा गया है कि श्री गुटेरेस सभी पक्षों को यह सुनिश्चित करने के उनके दायित्वों की याद दिलाते हैं कि अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार नागरिकों का हर समय सम्मान और सुरक्षा हो।
बयान में कहा गया है कि हूती समूह ने बुधवार को इज़रायल के ऐलात शहर पर एक ड्रोन से हमला किया, जिसमें कथित तौर पर 20 लोग घायल हो गए और गुरुवार को इज़रायल ने यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले किए, जिसमें कथित तौर पर बच्चों सहित कम से कम नौ लोग मारे गए और 150 से अधिक अन्य घायल हो गए।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


