ऐसे हटा सकते हैं अपने पीसी से डुप्लींकेट फाइल्स…
ऐसे हटा सकते हैं अपने पीसी से डुप्लींकेट फाइल्स…
पर्सनल कम्पयूटर में मौजूद डुप्लीकेट फाइल्स, न केवल कीमती स्टोरेज स्पेस को गैरजरूरी रूप से उपयोग करती हैं। बल्कि यह यूजर को कन्फ्यूज भी करती हैं। यानी जब भी आप कम्पयूटर में सर्च प्रोग्राम चलाएंगे, तो आपको दो रिजल्ट दिखेंगे। यदि आप डुप्लीकेट फाइल्स को मैनुअली हटाएंगे तो इसमें काफी समय लगेगा तथा इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि सारी फाइल्ड आप हटा लेंगे।
कैसे एकत्रित होती हैं डुप्लीकेट फाइल्स:- कई बार यूजर फाइल्स को डाउनलोड करके भूल जाते हैं। फिर उसी फाइल को दोबारा डाउनलोड कर लेते हैं। इस प्रकार से एक ही फाइल की दो कॉपी बन जाती हैं। इसी तरह डेटा फोल्डिर की कॉपी करने से भी कई बार डुप्लींकेट फाइल्स बन जाती हैं।
आइए, जानते हैं कि किस प्रकार से डुप्लीलकेट फाइल्स से छुटकारा पाया जा सकता है…
डुपगुरु: डुपगुरु ऐसा प्रोग्राम है, जो पीसी से डुप्लीकेट फाइल्स को खोजता है। यह प्रोग्राम विंडोज के साथ ही मैक और लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्ट्म पर भी चलाया जा सकता है। अगर आपके पास डुपगुरु नहीं है तो आप सीक्लिनर को भी उपयोग कर सकते हैं। यह प्रोग्राम भी मशीन से डुप्लीकेट फाइल्स को खोजता है।
ऐसे उपयोग करें: डुपगुरु को इंस्टॉइल करने के बाद आपको एक स्क्रीइन दिखाई देगी। यहां आपको डुप्लीकेट फाइल्स को सर्च किए जाने वाले फोल्डर्स को चुनना होगा। चुनने के बाद आप स्कैन पर क्लिक करिए और यह प्रोग्राम अपना काम शुरू कर देगा।
हो सकता है कि स्कैनिंग में यह कुछ समय लगाए, लेकिन टास्क पूरा होने के बाद यह आपको डुप्लीकेट फाइल्स की लिस्ट दिखाएगा। यहां ओरिजिनल फाइल्स नीले रंग की दिखाई देंगी और डुप्लीकेट फाइल ठीक इसी के नीचे दिखाई देगी।
आप यहां सिलेक्ट ऑल करके सारी डुप्लीकेट फाइल्स को चुन सकते हैं या फिर मैनुअली एक-एक फाइल भी सिलेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो इन फाइल्स को डिलीट कर दें, या फिर किसी अन्य ड्राइव अथवा फोल्डर में रख लें।
युवा मन
पैशन का अच्छा उपयोग कर इसे प्रोफेशनल करियर में बदलें
हो सकता है कि आप दिन में गणित के टीचर हैं लेकिन रात को आप एक प्रोफेशनल पोट्रेट फोटोग्राफर हों। अगर आप उन बहुत से लोगों की तरह हो जिसके पास कमाई के साधन के लिए नौकरी हो और मन को सुकून देने के लिए पैशन तो बहुत कम होता है जब ये दोनों चीजें मिलें। इसलिए क्यो न पैशन का अच्छा उपयोग कर इसे प्रोफेशनल करियर में बदल दिया जाए। जितना आप सोचते हैं उससे ज्या दा यह आसान हो सकता है। इन टिप्स के जरिए आप हॉबी को अपने जॉब में बदल सकते हैं।
-आपको पुरानी टिकटों के संग्रह से प्यार है और इसे आप अपने अगले करियर के रूप में चाहते हैं तो थोड़ा समय लीजिए। रिसर्च कीजिए कि क्यास आपकी हॉबी में वाकई फुलटाइम करियर में तब्दील होने का पोटेंशियल है। जिस क्षेत्र में आपका पैशन है क्याय उसमें अन्यम लोग काम कर रहे हैं। आप उनसे सोशल मीडिया के जरिए संपर्क कर विस्तार से जानकारी ले सकते हैं। वे आपको आपके प्रोफेशन को प्रॉफिट में बदलने के कारगर सुझाव दे सकते हैं।
-एक बार आपको आपके वांछित क्षेत्र में रोजगार के अवसर पता चल गए तो आप जल्द से जल्द इसमें करियर बनाना चाहते हैं। लेकिन जब आप करियर स्विच करें तो आपको प्रैक्टिकल होना जरूरी है। नई इंडस्ट्री में आपको नीचे से शुरुआत करनी पड़ेगी। हो सकता है आप मैनेजरियल लेवल पर नौकरी कर रहे हो लेकिन अगर हॉबी में करियर बनाना है तो हो सकता है लोअर पोजिशन से शुरू करना पड़ा। इसलिए इस बात के लिए तैयार रहिए।
-हो सकता है आपके जॉब और पैशन में कोई भी कॉमन चीज न हो लेकिन यह सही नहीं है। जिस जगह आप पहले काम कर रहे थे, वहां से मिली स्किल्सी का उपयोग आप अपने पैशन से बनने वाले करियर में भी कर सकते हैं।
-फुलटाइम करियर में जाने से पहले आप वे तरीकें खोजे जिससे आपको आर्थिक फायदा भी हो। जैसे आप लैंडस्के प पेंटिंग्सइ करना पसंद करते हैं तो आप अपने विशेषज्ञता वाले विषय के लिए लेक्चर्स दे सकते हैं।
-कई सफल लोग खुद का पैशन फॉलो करते हैं और इसे इंटरनेट पर ले जाते हैं। जिस तरह की हॉबी है, उस तरह से आप लोगों के बीच पहुंचे। आप उस इंडस्ट्री से जुड़े एक ऑनलाइन एक्सपर्ट बनने की कोशिश करें। अपना सोशल नेटवर्क क्रिएट करें। ये आपको कॉन्फिडेंस तो देगा ही पर्सनल ब्रांड भी बनाएगा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


