पश्चिमी इराक में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए…
पश्चिमी इराक में दो सुरक्षाकर्मी मारे गए…

बगदाद, 23 सितंबर । इराक के आतंकवाद निरोधी सेवा (सीटीएस) के दो सदस्य रविवार को पश्चिमी प्रांत अनबार में सुरक्षा अभियान के दौरान हुए विस्फोट में मारे गए और एक खुफिया अधिकारी घायल हो गया। यह जानकारी इराकी सेना ने दी।
इराकी संयुक्त ऑपरेशन कमांड से संबद्ध मीडिया आउटलेट, सिक्योरिटी मीडिया सेल ने एक बयान में कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार अपराह्न 3:00 बजे (1200 जीएमटी) हुई, जब सीटीएस और अनबर खुफिया एवं आतंकवाद निरोधक निदेशालय का एक संयुक्त बल अनबर में इस्लामिक स्टेट आतंकवादियों के ठिकानों पर हाल ही में किए गए हवाई हमले के स्थल का निरीक्षण कर रहा था।
बयान में कहा गया कि तलाशी के दौरान कई विस्फोटक उपकरण बरामद किए गए जिनमें से एक में विस्फोट हो गया जिससे दो सीटीएस सदस्यों की मौत हो गई तथा अनबार खुफिया एवं आतंकवाद निरोधक निदेशालय का एक अधिकारी घायल हो गया।
इराक ने 2017 में आईएस पर विजय की घोषणा की लेकिन समूह के बचे हुए लड़ाके शहरों, रेगिस्तानों और दूरदराज के इलाकों में सुरक्षा बलों और नागरिकों के खिलाफ हमले जारी रखे हुए हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट


