इंग्लैंड ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया और सीरीज भी जीती..
इंग्लैंड ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया और सीरीज भी जीती..

डबलिन, 23 सितंबर। आदिल रशीद (तीन विकेट) के साथ गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद जॉर्डन कॉक्स (55) और टॉम बैंटन (नाबाद 37) की शानदार पारियों के दम पर इंग्लैंड ने रविवार को तीसरे टी-20 मुकाबले में आयरलैंड को 17 गेंदे शेष रहते छह विकेट से हरा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। आदिल रशीद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और फिल साल्ट ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ रहे।
155 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में जॉस बटलर (शून्य) का विकेट गंवा दिया। पांचवें ओवर में जैकब बेथेल (15) के रूप में इंग्लैंड को दूसरा विकेट गिरा। इसके बाद जॉर्डन कॉक्स ने फिल साल्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े। 10वें ओवर में फिल साल्ट 23 गेंदों में 29 रन को आउटकर कर्टिस कैम्फर ने यह साझेदारी तोड़ी।
16वें ओवर की पहली गेंद पर बेन वाइट ने जॉर्डन कॉक्स को बोल्ड आउटकर आयरलैंड को चौथी सफलता दिलाई। कॉक्स ने 35 गेंदों में चार चौके और चार छक्के लगाते हुए 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में चार विकेट पर 155 रन बनाकर मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। टॉम बैंटन 26 गेंदों में छह चौके लगाते हुए नाबाद 37 रन बनाये। आयरलैंड की ओर से बैरी मैकार्थी, क्रेग यंग, कर्टिस कैम्फर और बेन व्हाइट ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड ने गैरेथ डेलानी 29 गेंदों में (नाबाद 48), रॉस अडायर 23 गेंदों में (33), हैरी टेक्टर (28) और बेन कैलिट्ज (22) रन के योगदान निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। इंग्लैंड की ओर से आदिल रशीद ने तीन विकेट लिये। लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन को दो-दो विकेट मिले। रेहान अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

