पीकेएल-12: समाधी की धमाकेदार रेड से जयपुर की चौथी जीत, बंगाल की पांचवीं हार..
पीकेएल-12: समाधी की धमाकेदार रेड से जयपुर की चौथी जीत, बंगाल की पांचवीं हार..
जयपुर, 1 सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग सीजन-12 के 39वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने बंगाल वॉरियर्स को 45-41 से हराया। मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट 18वें मिनट में आया, जब अली समाधी ने चार अंकों की शानदार रेड डालकर जयपुर की जीत लगभग पक्की कर दी।
जयपुर की जीत में नितिन (13 अंक) और समाधी (12 अंक) का अहम योगदान रहा। वहीं, बंगाल के लिए देवांक (16 अंक, सुपर-10) और आशीष (6 अंक, हाई-5) ने दमदार प्रदर्शन किया। लेकिन आखिर तक मैच में बने रहने के बावजूद बंगाल वापसी नहीं कर सका।
मैच की शुरुआत में बंगाल ने बढ़त बनाई, लेकिन नितिन और समाधी की रेड्स ने जयपुर को लगातार आगे रखा। हाफटाइम तक स्कोर 24-18 से जयपुर के पक्ष में रहा। दूसरे हाफ में जयपुर ने एक और आलआउट लेकर बढ़त 27-19 कर दी। बंगाल ने देवांक और आशीष के दम पर वापसी की कोशिश की और स्कोर 36-39 तक ले आए।
लेकिन आखिरी पलों में समाधी की चार अंकों की रेड ने बंगाल की उम्मीदें तोड़ दीं। नतीजतन, जयपुर ने सात मैचों में चौथी जीत हासिल की, जबकि बंगाल को सातवें मैच में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट