ध्रुव जुरेल के शतक से भारत ए ने मैच में की जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया ए के साथ अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला…
ध्रुव जुरेल के शतक से भारत ए ने मैच में की जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया ए के साथ अनौपचारिक टेस्ट मुकाबला…

लखनऊ, 20 सितंबर इकाना स्टेडियम में भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच चल रहे पहले अनौपचारिक टेस्ट के तीसरे दिन गुरुवार को भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच में जोरदार वापसी की। विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव चंद्र जुरेल के नाबाद 113 रन और देवदत्त पडिक्कल के नाबाद 86 रन की बदौलत मेजबान टीम ने चार दिवसीय मुकाबले के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 403 रन बना लिए। बारिश के कारण दिन का खेल 73 ओवर का खेल ही हो पाया। जिसमें भारत ए के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों पर पूरी तरह हावी होकर रन बटोरे। भारत ए के लिए ध्रुव जुरेल ने जिम्मेदारी भरी पारी खेलते हुए 115 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं, देवदत्त पडिक्कल ने दूसरे छोर पर टिककर बल्लेबाजी करते हुए 178 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 86 रन बनाकर नाबाद लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 181 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इससे पहले, साई सुदर्शन ने 73 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके लगाए और टीम को 213 के स्कोर तक पहुंचाया। नारायण जगदीशन ने भी शानदार 64 रन बनाए, लेकिन वह बार्टलेट की गेंद पर विकेटकीपर फिलिप को कैच थमा बैठे। भारत ए के कप्तान श्रेयस अय्यर एक बार फिर उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे और मात्र 8 रन बनाकर रॉकीचॉली की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिए गए। ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाज पूरे दिन संघर्ष करते नजर आए। लियाम स्कॉट, बार्टलेट, कूपर कॉलनी और रॉकीचॉली को एक-एक विकेट मिला।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

