वेनेजुएला का अमेरिका पर गंभीर आरोप: ‘हमारे मछली पकड़ने वाले जहाज़ को अवैध रूप से रोका’, कैरेबियाई सागर में तनाव बढ़ा,…

वेनेजुएला का अमेरिका पर गंभीर आरोप: ‘हमारे मछली पकड़ने वाले जहाज़ को अवैध रूप से रोका’, कैरेबियाई सागर में तनाव बढ़ा,…

कराकस, 14 अगस्त । वेनेजुएला ने अमेरिकी नौसेना पर उसके विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र में एक मछली पकड़ने वाले जहाज़ को अवैध रूप से रोकने का गंभीर आरोप लगाया है। वेनेजुएला सरकार ने कहा कि यह घटना शुक्रवार को हुई, जब अमेरिकी युद्धपोत यूएसएस जेसन डनहम (डीडीजी-109) ने नौ मछुआरों वाले ‘कारमेन रोज़ा’ नामक जहाज़ को 8 घंटे तक जबरन रोककर रखा।

अमेरिकी सैन्य शक्ति का ‘उकसावा’ और ‘गलत इस्तेमाल’
वेनेजुएला के विदेश मंत्री इवान गिल ने आरोप लगाया कि 18 हथियारबंद अमेरिकी सैनिकों ने इस छोटे और निर्दोष जहाज़ पर कब्ज़ा कर लिया। गिल ने इस कार्रवाई को “सीधा उकसावा” और अमेरिकी सैन्य शक्ति का “अवैध और गलत इस्तेमाल” बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस तरह के कदम उठाकर क्षेत्र में तनाव पैदा करना चाहता है, ताकि वह वेनेजुएला की सरकार को अस्थिर करने का बहाना ढूंढ सके। गिल ने अमेरिका से तुरंत ऐसी कार्रवाइयों को रोकने की मांग की और कहा कि इससे कैरेबियाई क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। अमेरिकी दक्षिणी कमान ने इस मामले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

ड्रग तस्करी और राजनीतिक आरोप
यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब अमेरिका कैरेबियाई सागर में ड्रग माफियाओं के खिलाफ अपना अभियान तेज कर चुका है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। अमेरिका का आरोप है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो खुद एक ड्रग तस्करी गिरोह के प्रमुख हैं। अमेरिका ने मादुरो की गिरफ्तारी पर इनाम बढ़ाकर $50 मिलियन कर दिया है।

पिछले दिनों, अमेरिकी सेना ने एक कथित ड्रग तस्करी वाले जहाज़ को नष्ट कर दिया था, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी। अमेरिका ने दावा किया था कि यह जहाज़ वेनेजुएला के आपराधिक गिरोह ‘ट्रेन दी आर्गुआ’ का था, जो सीधे राष्ट्रपति मादुरो से जुड़ा हुआ है।

वेनेजुएला भी युद्ध के लिए तैयार
राष्ट्रपति मादुरो ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने अमेरिकी सेना की मौजूदगी को पिछले 100 वर्षों में अपने महाद्वीप के लिए “सबसे बड़ा खतरा” बताया है। मादुरो ने अपने देश के तटीय इलाकों और कोलंबिया की सीमा पर सेना तैनात कर दी है। उन्होंने नागरिकों से भी सेना से जुड़ी ‘सिविलियन मिलिशिया’ में शामिल होने की अपील की है। वेनेजुएला की राजधानी कराकस के फुएर्ते टुना सैन्य ठिकाने पर हजारों लोगों को हथियारों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वेनेजुएला के लोगों का कहना है कि वे अमेरिका से संभावित युद्ध की स्थिति में मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button