नेपाल पुलिस का जेलों से भागे कैदियों से आत्मसमर्पण का आह्वान..

नेपाल पुलिस का जेलों से भागे कैदियों से आत्मसमर्पण का आह्वान..

काठमांडू (नेपाल), 13 सितंबर। नेपाल पुलिस ने देशव्यापी अपील जारी कर फरार कैदियों और बंदियों से तुरंत नज़दीकी सुरक्षा प्राधिकरण को रिपोर्ट करने का आग्रह किया है। पुलिस ने आह्वान किया है कि सभी कैदी और बंदी आत्मसमर्पण कर दें। आठ और नौ सितंबर को जेन जी समूह के हिंसक उपद्रव और आगजनी के दौरान लगभग सात हजार कैदी देश भर की जेलों से भागने में सफल रहे हैं।

द राइजिंग नेपाल अखबार की खबर के अनुसार, नेपाल पुलिस मुख्यालय ने गुरुवार को जारी सार्वजनिक सूचना में जेलों और पुलिस कार्यालयों में तोड़फोड़ और आगजनी के बाद फरार हुए सभी व्यक्तियों से बिना किसी देरी के सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क स्थापित करने का आह्वान किया। चेतावनी दी गई है कि ऐसा न करने पर अतिरिक्त कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। हालांकि, पुलिस ने इस बात पर जोर दिया कि जो लोग स्वेच्छा से आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें आगे की दंडात्मक कार्रवाई से बचाया जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button