कोरबा में नवजात बच्ची का शव बरामद, एपी डायग्नोस्टिक सेंटर का थैला मिलने से बढ़ा संदेह…

कोरबा में नवजात बच्ची का शव बरामद, एपी डायग्नोस्टिक सेंटर का थैला मिलने से बढ़ा संदेह…

कोरबा, छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत फोकट पारा मोहल्ले से लगे हसदेव नदी के किनारे पुल के नीचे एक नवजात बच्ची का शव मिला है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जहां पुलिस माैके पर पहुंच बच्ची के शव अपने कब्जे में लेकर जांच में जुटी है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार सुबह बच्चों ने नदी किनारे एक गठरी देखी और जब खोला तो उसमें चादर में लिपटा हुआ नवजात शिशु मिला। बच्ची गर्भ में 9 महीने भी पूरे नहीं किए थे और उसका जन्म समय से पहले हो गया। शिशु की नाल में कटर मशीन फंसी हुई थी और पास में एपी डायग्नोस्टिक सेंटर कटघोरा का थैला भी मिला है। शव मिलने के तरीके से संदेह है कि किसी ने अपनी करतूत छुपाई है या समय से पूर्व प्रसव कराकर शव को ठिकाने लगाया है। एपी डायग्नोस्टिक सेंटर के थैले की मौजूदगी ने मामले को और संदेहास्पद बना दिया है। संभावना है कि सोनोग्राफी जांच में गर्भ में कन्या शिशु होने का पता चलने के बाद भ्रूण हत्या की गई हो या अवैध संबंध की बात छिपाने के लिए ऐसा किया गया हो।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद ही मामले में कोई ठोस नतीजा सामने आ सकेगा। इस घटना से फोकटपारा और इंदिरा नगर मोहल्ले में सनसनी फैल गई है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button