प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर गृह मंत्री अमित शाह करेंगे 10 बड़ी योजनाओं की घोषणा, ‘सेवा पखवाड़ा’ का भी होगा शुभारंभ…

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर गृह मंत्री अमित शाह करेंगे 10 बड़ी योजनाओं की घोषणा, ‘सेवा पखवाड़ा’ का भी होगा शुभारंभ…

नई दिल्ली, 11 सितंबर । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में, दिल्ली सरकार आगामी 17 सितंबर को त्यागराज स्टेडियम में एक भव्य समारोह का आयोजन करने जा रही है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे और दिल्लीवासियों के लिए 10 नवीन कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा करेंगे। यह समारोह ‘सेवा पखवाड़ा’ के शुभारंभ का भी प्रतीक होगा, जिसके अंतर्गत कई जन-केंद्रित पहलों की शुरुआत की जाएगी।

तैयारियों की उच्चस्तरीय समीक्षा
समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिन्हें कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह आयोजन न केवल एक उत्सव है, बल्कि दिल्ली के नागरिकों के प्रति सरकार की सेवा और समर्पण की प्रतिबद्धता का प्रमाण भी है।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व विस्तार
इस समारोह का मुख्य आकर्षण स्वास्थ्य सेवाओं का अभूतपूर्व विस्तार होगा। गृह मंत्री श्री अमित शाह दिल्ली में 101 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का उद्घाटन करेंगे, जिनका उद्देश्य प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को आम जनता के लिए सुलभ बनाना है। इसके अतिरिक्त, पांच प्रमुख सरकारी अस्पतालों-गुरु गोबिंद सिंह अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल, श्री दादा देव अस्पताल और भगवान महावीर अस्पताल-में नवनिर्मित ब्लॉकों का भी शुभारंभ किया जाएगा। इन ब्लॉकों में अत्याधुनिक ट्रॉमा यूनिट, पीडियाट्रिक विंग और अन्य आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त करने की दिशा में छह अस्पतालों-बुराड़ी अस्पताल, जग पर्वेश चंदर अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल (रोहिणी), संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और अंबेडकर नगर अस्पताल-में कुल 150 डायलिसिस यूनिट्स की शुरुआत की जाएगी। साथ ही, पश्चिम विहार स्थित सावित्री बाई फुले वृद्धाश्रम को भी पूरी तरह संचालित किया जाएगा, ताकि वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक और बेहतर देखभाल मिल सके।

आपातकालीन सेवाओं और ‘सेवा पखवाड़ा’ का शुभारंभ
दिल्ली सरकार अग्निकांड जैसी आपातकालीन स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए 24 त्वरित प्रतिक्रिया फायर व्हीकल्स को भी बेड़े में शामिल करेगी। ये विशेष वाहन भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और संकरी गलियों में तत्काल पहुंचने में सक्षम होंगे, जिससे आग से होने वाले नुकसान को न्यूनतम किया जा सकेगा।

यह समारोह ‘सेवा पखवाड़ा’ (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) की शुरुआत को भी चिह्नित करेगा। इस अभियान के तहत, दिल्ली सरकार कुल 75 नई योजनाएं और सेवाएं चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी, जो स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, आवास, परिवहन और अन्य नागरिक सुविधाओं से संबंधित होंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “यह समारोह न केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व को सम्मानित करने का अवसर है, बल्कि यह दिल्लीवासियों के कल्याण के लिए हमारी प्रतिबद्धता का भी प्रतीक है। इन योजनाओं के माध्यम से हम जन-केंद्रित शासन को और मजबूती प्रदान कर रहे हैं।” समारोह के दौरान विभिन्न सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसका उद्देश्य जनता के बीच सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार करना है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button