व्हॉटसएप का नया “क्लोज फ्रेंडस” फीचर यूज़र्स को देगा नई सुविधा…
व्हॉटसएप का नया “क्लोज फ्रेंडस” फीचर यूज़र्स को देगा नई सुविधा…

सैन फ्रांसिस्कों, 08 सितंबर । लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉटसएप अपने स्टेटस फीचर में एक बड़ा बदलाव लेकर आ रही है। हाल ही में आईओएस बीटा वर्ज़न 25.23.10.80 में देखा गया यह फीचर यूज़र्स को अपने स्टेटस सिर्फ चुनिंदा लोगों के साथ शेयर करने की सुविधा देगा। रिपोर्ट के अनुसार, नया “क्लोज फ्रेंडस” फीचर यूज़र्स को इंस्टाग्राम जैसी सुविधा प्रदान करेगा, जहां यूज़र अपनी एक विशेष लिस्ट बना सकता है और उसी लिस्ट में शामिल दोस्तों के साथ ही अपने स्टेटस शेयर कर सकेगा।
यह फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी होगा जो चाहते हैं कि उनकी निजी ज़िंदगी से जुड़ी जानकारियां पूरी कॉन्टैक्ट लिस्ट तक न पहुंचें, बल्कि केवल उन्हीं दोस्तों तक सीमित रहें जिन पर वे सबसे अधिक भरोसा करते हैं। इस फीचर की सबसे खास बात यह होगी कि स्टेटस पोस्ट करते समय यूज़र को यह विकल्प मिलेगा कि वह इसे सामान्य कॉन्टैक्ट्स के साथ शेयर करना चाहता है या केवल अपनी बनाई हुई “क्लोज फ्रेंडस ”लिस्ट तक सीमित रखना चाहता है। इसके अलावा स्टेटस पर एक अलग रंग का रिंग भी दिखाई देगा, जिससे यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह अपडेट खास तौर पर क्लोज फ्रेंडस के लिए ही साझा किया गया है।
हालांकि, इस लिस्ट की गोपनीयता पूरी तरह से बनी रहेगी और किसी भी कॉन्टैक्ट को यह पता नहीं चलेगा कि वह आपकी क्लोज फ्रेंडस लिस्ट में शामिल है या नहीं। वर्तमान में व्हॉटसएप पर “ओनली शेयर विथ…” का विकल्प मौजूद है, लेकिन नया फीचर इसे और अधिक सरल और सहज बना देगा। यूज़र्स को अब हर बार सेटिंग्स बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि एक स्थायी लिस्ट बनाकर केवल उसी के साथ अपनी निजी बातें साझा की जा सकेंगी। इससे न केवल यूज़र्स को अधिक प्राइवेसी मिलेगी बल्कि ऐप का इंटरफेस भी आसान और यूज़र-फ्रेंडली बन जाएगा।
फिलहाल यह फीचर आईओएस बीटा वर्ज़न में उपलब्ध है और परीक्षण के दौर से गुजर रहा है। उम्मीद की जा रही है कि मेटा इसे जल्द ही एंड्राएड और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर भी रोल आउट करेगा। यूज़र्स इस फीचर के जरिए अपने निजी पलों और खास लम्हों को अब और भी सुरक्षित तरीके से साझा कर पाएंगे। बता दें कि मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप व्हॉटसएप अपने यूज़र्स के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए लगातार नए अपडेट्स जारी करता रहता है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट