हैदराबाद में तैयार हो रहा है ‘स्लम्स का बाहुबली’, द पैराडाइज के मेकर्स बना रहे हैं ग्रैंड सेट…

हैदराबाद में तैयार हो रहा है ‘स्लम्स का बाहुबली’, द पैराडाइज के मेकर्स बना रहे हैं ग्रैंड सेट…

नेचुरल स्टार नानी की आने वाली फिल्म द पैराडाइज के लिये हैदराबाद में बड़ा स्ल्म सेट बनाया जा रहा है।
नेचुरल स्टार नानी की फिल्म द पैराडाइज की दीवानगी तभी से बनी हुई है, जबसे इसका फर्स्ट लुक आउट हुआ है। इस फिल्म को श्रीकांत ओडेला निर्देशित कर रहे हैं, जिन्होंने हाल ही में दसरा की जबरदस्त सफलता हासिल की है। फिल्म पहले से ही भारत की सबसे ज्यादा इंतेज़ार की जाने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है। ऐसे में, मेकर्स इस बार फिल्म के लिए अब तक का सबसे बड़ा स्लम सेट बना रहे हैं।
बताया जा रहा है कि “मेकर्स हैदराबाद में एक इतना बड़ा स्लम सेट बना रहे हैं, जितना बाहुबली फ्रेंचाइज़ के महिष्मति साम्राज्य का सेट था। नानी का किरदार स्लम से निकलकर पावर तक पहुंचता है। उसके इस बड़े सफर को दिखाने के लिए इतना बड़ा सेट तैयार किया गया है। स्लम के बीचों-बीच एक बड़ा आर्च होगा, जिसे फिल्म के पिछले अनाउंसमेंट यूनिट और पोस्टर्स में देखा गया था। यही आर्च लीड कैरेक्टर के साम्राज्य का सेंटर होगा। इस सेट को बाहुबली फ्रेंचाइज़ के महिष्मति साम्राज्य जितना ग्रैंड डिज़ाइन किया जा रहा है। इस तरह से ‘स्लम्स का बाहुबली’ बनाने का विज़न।”
एसएलवी सिनेमा के सपोर्ट से बनी द पैराडाइज 26 मार्च 2026 को आठ भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, इंग्लिश, स्पैनिश, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button