दरगाह पर बने अशोक चिन्ह पर पत्थर मारे, राज्य की मंत्री बोलीं- ये आतंकियों वाले काम…

दरगाह पर बने अशोक चिन्ह पर पत्थर मारे, राज्य की मंत्री बोलीं- ये आतंकियों वाले काम…

श्रीनगर, 07 सितंबर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में स्थित हजरतबल दरगाह में बड़ा विवाद सामने आया। दरगाह में हाल ही में जीर्णोद्धार के दौरान लगाए गए संगमरमर के पत्थर पर उकेरे गए अशोक चिन्ह को गुस्साई भीड़ ने तोड़ दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें भीड़ को अशोक चिन्ह को ईंटों से तोड़ते देखा जा सकता है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस्लामी रिवाजों के अनुसार आकृतियां गढ़ना मना है। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड की अध्यक्ष और राज्य मंत्री डॉ दरख़्शां अंद्राबी ने दरगाह हजरतबल में प्रतीक चिन्ह को क्षतिग्रस्त करने वालों की कड़ी आलोचना की, उन्हें आतंकवादी करार दिया और उनकी तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

2022 में बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण कार्यों के बाद दरगाह के उद्घाटन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए, डॉ अंद्राबी ने कहा कि यह घटना लोगों की श्रद्धा को कम करने का एक सोचा-समझा प्रयास है। उन्होंने कहा, जब मैंने प्रतीक चिन्ह को टूटा हुआ देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे मुझ पर बादल फट गया हो।उन्होंने अराजकता भड़काने के लिए राजनीतिक तत्वों को जिम्मेदार ठहराया और चेतावनी दी कि सभी दोषियों के खिलाफ पीएसए समेत एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अंद्राबी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी से अनुरोध करती हूं कि वे सुरक्षा एजेंसियों को उन आतंकवादियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दें। मामले को भड़काने वाले ट्वीट करने वाले विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने आगे दोहराया कि उनके शासन में वक्फ मामलों में किसी भी तरह की राजनीति की इजाजत नहीं दी जाएगी। उन्होंने जोर देकर कहा, हमारा एकमात्र मिशन धार्मिक स्थलों की सुरक्षा और लोगों की आस्था को मजबूत करना है। इस पवित्र कार्य में बाधा डालने की साजिश रचने वालों का पर्दाफाश किया जाएगा और उनसे सख़्ती से निपटा जाएगा।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button