शिवकार्तिकेयन की फिल्म दिल मद्रासी का ट्रेलर रिलीज…
शिवकार्तिकेयन की फिल्म दिल मद्रासी का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 26 अगस्त। दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने अभिनेता शिवकार्तिकेयन की फिल्म दिल मद्रासी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। शिवकार्तिकेयन ने पहली बार जाने-माने फिल्ममेकर ए.आर. मुरुगदॉस के साथ उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर दिल मद्रासी के लिए हाथ मिलाया है। इस फिल्म ने अपने ऐलान के साथ ही फैंस को उत्साहित कर दिया है। श्री लक्ष्मी मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म दर्शकों को हाई-ऑक्टेन सिनेमैटिक स्पेक्टेकल देने का वादा करती है। ऐसे में बढ़ते रोमांच के बीच फिल्म का दमदार ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
फिल्म दिल मद्रासी का रिलीज हुआ ट्रेलर जबरदस्त है। इसमें एक्शन, इमोशन और कमाल का बैकग्राउंड म्यूजिक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन देखने मिलता है। शिवकार्तिकेयन दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं।फिल्म के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है – “तैयार हो जाइए इमोशनल राइड और एक्शन एक्सप्लोजन के लिए शानदार #दिल मद्रासी ट्रेलर अब आउट हो चुका है।#दिल मद्रासी का ग्रैंड रिलीज़ वर्ल्डवाइड 05 सितंबर को ‘दिल मद्रासी’ में रुक्मिणी वासंथ, विद्युत जामवाल, बिजू मेनन, शबीर और विक्रांत जैसे पावरफुल कलाकार शामिल हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

