मेरठ मावर्रिक्स ने कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रन से रौंदा….

मेरठ मावर्रिक्स ने कानपुर सुपर स्टार्स को 86 रन से रौंदा….

लखनऊ, 18 अगस्त । माधव कौशिक (95 नाबाद) की आतिशी पारी और रितुराज शर्मा (60 नाबाद) के साथ 130 रन की नाबाद साझीदारी की बदौलत मेरठ मावर्रिक्स ने रविवार को यूपी टी20 लीग के उदघाटन मुकाबले में कानपुर सुपर स्टार्स के खिलाफ 86 रन की एकतरफा जीत के साथ अपना खाता खोला। इकाना स्टेडियम पर मेरठ ने पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 225 रन बनाये जिसके जवाब में कानपुर की नौ विकेट पर 139 रन ही बना सका। माधव ने मात्र 31 गेंदो में दस चौके और सात छक्के की मदद से 95 रन बनाये जबकि दूसरे छोर पर रितुराज ने 36 गेंदो की नाबाद पारी में चार चौके और चार गगनचुंबी छक्के जड़े। जवाब में विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी कानपुर की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और उसके पांच शीर्ष खिलाड़ी मात्र 27 रन जोड़ कर पवेलियन लौट चुके थे। बाद में प्रियांशु गौतम (34) ने कप्तान समीर रिजवी (45) के साथ 55 रन की भागीदारी कर पारी को संवारने का प्रयास किया। प्रियांशु के आउट होने के बाद पुछल्ले बल्लेबाजों की मदद से हार के अंतर को पाटने का प्रयास किया। उन्होने 36 गेंद की पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये। इससे पहले लीग का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम से हुआ जिसमें पार्श्व गायिका सुनिधि चौहान, अभिनेत्री दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी शानदार प्रस्तुति से शमां बांधा। इस मौके पर यूपीसीए के निदेशक सौरभ शुक्ला और यूपीटी20 लीग के अध्यक्ष डीएस चौहान मौजूद थे। यूपी टी20 लीग का लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर की जा रही है जबकि मैदान पर दर्शकों का प्रवेश निशुल्क रखा गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button