सी.पी. राधाकृष्णन होंगे राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार: नड्डा….

सी.पी. राधाकृष्णन होंगे राजग के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार: नड्डा....

नई दिल्ली, 18 अगस्त। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार होंगे। इस आशय का फैसला रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) संसदीय बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति लिया गया। बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जे. पी. नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तथा बोर्ड के अन्य सदस्य मौजूद थे। बैठक के बाद श्री नड्डा ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि श्री राधाकृष्णन को सर्व सम्मति से राजग का उम्मीदवार चुना गया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में राजग में शामिल अन्य दलों से भी चर्चा हो गयी है और विपक्षी दलों से भी चर्चा की जाएगी। उन्होेंने कहा कि हम चाहते हैं कि उपराष्ट्रपति निर्विरोध चुने जाएं। उन्होंने सभी सांसदों से श्री राधाकृष्णन को समर्थन देने की अपील की।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button