वॉर 2 ने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में 140 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की…

वॉर 2 ने पहले वीकेंड के दौरान भारतीय बाजार में 140 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई की...

मुंबई, 17 अगस्त। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान 140 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी यशराज फिल्म्स की फिल्म वॉर 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है।आदित्य चोपड़ा निर्मित वॉर 2 में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की अहम भूमिका है। यह यशराज फिल्मस (वाईआरएफ) की स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फिल्म के जरिए जूनियर एनटीआर ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में अनिल कपूर और आशुतोष राणा की भी अहम भूमिका है।फिल्म ‘वॉर 2’ को क्रिटिक्स की तरफ से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ‘वॉर 2’ ने पहले दिन भारतीय बाजार में 52 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।वहीं, दूसरे दिन फिल्म ने 57.35 करोड़ रूपये की कमाई की।वहीं, अब तीसरे दिन कलेक्शन भी सामने आ गया है। सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म वॉर 2 ने तीसरे दिन 33.25 करोड़ रूपये का कारोबार किया है।इस तरह फिल्म वॉर 2 भारतीय बाजार में अपने पहले वीकेंड के दौरान तीन दिनों में 142 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। उम्मीद की जा रही कि ‘वॉर 2 ‘ जल्द ही 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो जायेगी।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button