भोपाल के हैदर मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना….

भोपाल के हैदर मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए लखनऊ रवाना….

भोपाल, 13 अगस्त मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के युवा हैदर मुख्तार खान मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए रवाना हो गए हैं। हैदर दिल्ली एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए प्रस्थान कर चुके हैं जहां 12 से 16 अगस्त तक यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित होगी।
हैदर की नेशनल डायरेक्टर प्रिया तिवारी ने तिलक लगाकर उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। उन्होंने कहा कि हैदर पूरी तरह तैयार हैं और एशिया का नाम रोशन करने की क्षमता रखते हैं। इस अवसर पर परिवार, मित्रों और शुभचिंतकों ने भी उन्हें बधाई दी।
हैदर के परिधानों को मुंबई के प्रसिद्ध डिज़ाइनर विशाल कपूर ने विशेष रूप से तैयार किया है। उन्होंने भी हैदर के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। हैदर खान की इस उपलब्धि पर भोपाल और पूरे मध्यप्रदेश में गर्व का माहौल है। सभी को उम्मीद है कि वह मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश और प्रदेश का मान बढ़ाएंगे।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button