भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था चौपट : रणदीप सिंह सुरजेवाला…

भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था चौपट : रणदीप सिंह सुरजेवाला…

-रेवाड़ी में जवान की हत्या को लेकर कांग्रेस के महासचिव सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सरकार से मांगा जबाब

रेवाड़ी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरूवार को एक्स पर ट्विट कर रेवाड़ी में सीआरपीएफ जवान की नृशंस हत्या को लेकर हरियाणा सरकार को घेरा है।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि अब देश के रक्षक भी सुरक्षित नही है। नकाबपोश गुंडों ने रेवाड़ी में घर में घुसकर जवान पर हमला कर मारा है। भाजपा राज में गैंगस्टरों ने तांडव मचा रखा है और कानून का मखौल उड़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून-व्यवस्था का हाल बेहाल हो गया है।

उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि आम नागरिक और हमारे जांबाज जवानों की जान खतरे में है, जनता डरी हुई है और अपराधी बेलगाम घुम रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी चुटकुले सुनाने में मस्त हैं।

उन्होंने सरकार से जबाब मांगा है कि कब तक अपराधियों का ये नंगा नाच चलता रहेगा। क्या हमारे वीर जवानों की यही कीमत है, क्या यही है ‘सुरक्षित हरियाणा’। उन्होंने कहा कि इसका जबाब भाजपा और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को जनता को देना होगा।

गौरतलब है कि रेवाड़ी जिले में गुरूवार तड़के नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसकर सीआरपीएफ के रिटायर सब इंस्पेक्टर 65 वर्षीय निहाल सिंह की हत्या कर दी। बदमाशों ने तेजधार हथियारों से निहाल सिंह के गर्दन और सीने पर ताबड़तोड़ वार किए। खोल थाना पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी की जा रही है। गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों को जांचा जा रहा है। अधिकारियों ने घटना को गंभीर मानते हुए जल्द खुलासा करने का दावा किया हैं।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button