पराग ने पोस्ट में बताया ‘सिम्बा’ का दर्द, बोले- ‘वो तुम्हें अपने पास महसूस करता है शेफाली’…

पराग ने पोस्ट में बताया ‘सिम्बा’ का दर्द, बोले- ‘वो तुम्हें अपने पास महसूस करता है शेफाली’…

मुंबई, 28 जुलाई ‘कांटा लगा’ फेम शेफाली जरीवाला के निधन को एक महीना बीत चुका है, लेकिन उनके पति पराग त्यागी और पेट सिम्बा का यह दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा। पराग ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए शेफाली के प्रति अपने और सिम्बा के प्यार को साझा किया।

पराग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोन्टाज शेयर किया, जिसमें शेफाली और सिम्बा की खूबसूरत यादें संजोई गई हैं। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “दुनिया की सबसे प्यारी मां के लिए। परी अपने नन्हें सिम्बा से सबसे ज्यादा प्यार करती थी और सिम्बा अपनी मां से। आज एक महीना हो गया, सिम्बा ने तुम्हें नहीं देखा, लेकिन वह तुम्हारी मौजूदगी को महसूस करता है। वह तुम्हारा प्यार, तुम्हारी उपस्थिति और स्नेह अपने चारों ओर महसूस करता है।”

पराग ने सिम्बा के दर्द को बयां करते हुए कहा कि वह अपनी ‘मॉम’ शेफाली को हर पल अपने पास महसूस करता है।

इससे पहले, 25 जुलाई को पराग ने एक पोस्ट में सिम्बा का दर्द साझा करते हुए बताया था कि सिम्बा और उनके लिए जिंदगी वैसी नहीं रही है। वीडियो के साथ पराग ने मोहित चौहान और सुजैन डी. मेलो के सॉन्ग ‘तुम हो’ को भी जोड़ा।

इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अभिनेता ने सिम्बा और शेफाली की कुछ झलक दिखाई, जिसमें उन तीनों के बीच की गहरी बॉन्डिंग नजर आ रही है। अभिनेता ने बताया कि वह और सिम्बा, शेफाली के निधन के बाद किस हालत में हैं। एक वीडियो में पराग ने बताया कि भले ही वह अब शेफाली को अपनी बाहों में नहीं पकड़ सकते, लेकिन वह उनकी हर सांस में जिंदा हैं।

अभिनेता ने शेफाली को ‘परी’ कहकर पुकारा और उनके साथ बिताए अनमोल पलों को साझा करते हुए सभी से उनके लिए प्रार्थना करने का भी आग्रह किया।

शेफाली और पराग की मुलाकात साल 2010 में हुई थी, और 2014 में दोनों ने शादी की थी।

शेफाली जरीवाला का 27 जून को 42 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button