फौजा सिंह असाधारण व्यक्ति थे: प्रधानमंत्री मोदी..
फौजा सिंह असाधारण व्यक्ति थे: प्रधानमंत्री मोदी..

नई दिल्ली, 16 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सड़क दुर्घटना में मारे गए मैराथन धावक फौजा सिंह को मंगलवार को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक असाधारण व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने विशिष्ट व्यक्तित्व से और ‘फिटनेस’ के विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित किया।
पंजाब के जालंधर जिले में अपने पैतृक गांव में सोमवार को टहलने निकले 114 वर्षीय सिंह की एक अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई।
मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि सिंह दृढ़ संकल्प वाले असाधारण धावक थे।
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘फौजा सिंह असाधारण व्यक्ति थे, जिन्होंने अपने विशिष्ट व्यक्तित्व से और ‘फिटनेस’ के विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित किया।”
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी मृत्यु से बहुत दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके अनगिनत प्रशंसकों के साथ हैं।”
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट