फिर से अमेरिका यूक्रेन को और हथियार भेजेगा…
फिर से अमेरिका यूक्रेन को और हथियार भेजेगा…

वार्शिगंटन, 09 जुलाई अमेरिका ने यूक्रेन को लेकर फिर से एक बड़ा फैसला किया है. फैसला ये कि यूक्रेन को भेजे जाने वाली हथियारों की एक खेप अमेरिका ने रोक दी थी जिसे फिर से चालू किया जा रहा है इन हथियारों में एयर डिफेंस सिस्टम, टॉप के गोले और हवा में लड़ाई करने वाली मिसाइलें शामिल हैं। ये फैसला ऐसे वक्त में आया है जब रूस ने जून में रिकॉर्ड 5,337 ड्रोन यूक्रेन पर दागे हैं। यह एक महीने में अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। रूस ने इस फैसले का स्वागत किया. वाइट हाउस की डिप्टी प्रेस सेक्रेटरी ने कहा कि यह फैसला अमेरिका की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर लिया गया है। वहीं, यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि हम अमेरिका से हर स्तर पर बातचीत कर रहे हैं।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट