तय दर से ज्यादा पर शराब बेच रहा सेल्समैन गिरफ्तार
तय दर से ज्यादा पर शराब बेच रहा सेल्समैन गिरफ्तार
नोएडा, नवंबर। एमआरपी से अधिक कीमत पर शराब बेचने पर जिला आबकारी अधिकारी ने सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इस मामले में दुकान संचालक को नोटिस जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी आर.बी सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि सेक्टर-63 वाजिदपुर स्थित विदेशी शराब की दुकान पर ओवर रेटिंग से अधिक पर शराब बेची जा रही है। उन्होंने दुकान पर विभागीय लोगों को भेजकर शराब की खरीद करवाई तो यह शिकायत सही मिली। दुकान पर एमआरपी से प्रति बोतल 10 रुपये अधिक लिए जा रहे थे। इस पर सेल्समैन मुकेश शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी की आरोप में मुकदमा दर्ज कराया
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
झील के पास चिड़ियाघर बनाने की मांग
गया है। दुकान के संचालक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। कुछ दिन पूर्व भी इसी दुकान पर ओवररेटिंग पकड़ी गई थी और संचालक पर 75 हजार का जुर्माना लगाया गया था। अब एक बार फिर से ओवर रेटिंग पकड़े जाने पर इस बार दुकान संचालक पर डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल में अभी तक विभाग द्वारा की गई जांच में 40 दुकानों पर शराब की ओवर रेटिंग पकड़ी जा चुकी है। सात सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। आरोप है कि जिले में अधिकांश दुकानों पर एमआरपी से अधिक में शराब और बीयर बेची जा रही है। इसके वीडियो बनाकर खरीदारों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए जा चुके हैं।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
झील के पास चिड़ियाघर बनाने की मांग