शिक्षण संस्थान व अस्पतालों में लीज डीड की शर्त पर गरीबों को मिले सुविधाएं

शिक्षण संस्थान व अस्पतालों में लीज डीड की शर्त पर गरीबों को मिले सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा, 27 नवंबर। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों को सस्ते दरों पर दी गई जमीन के साथ यह भी शर्त थी कि स्थानीय किसानों एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को शिक्षा एवं चिकित्सा की सुविधाएं निशुल्क व सस्ते दरों पर मिलेगी। इस मांग को लेकर करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक नरेंद्र भूषण को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि 1 दिसंबर तक सभी स्कूलों एवं अस्पतालों के द्वारा प्राधिकरण की लीज डीड के अनुसार लोगों को सुविधाएं दी जाएं। करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय ने बताया कि प्राधिकरण के द्वारा शिक्षण संस्थानों एवं अस्पतालों के लिए दी गई जमीन की लीज डीड में यह

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

फरार आजीवन कारावास का शातिर मुठभेड़ में घायल

शर्त थी कि स्थानीय किसानों के बच्चों की पढ़ाई में 25 फीसदी की छूट एवं अन्य चार्ज नहीं लगाया जायेगा। प्रत्येक अस्पताल को 2 घंटे सुबह व शाम ओपीडी फ्री रखी जाएं। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों का पढ़ाई एवं इलाज निशुल्क किया जाएगा। लेकिन शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों के द्वारा स्थानीय किसानों एवं गरीब लोगों को कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही। इस सुविधा को लागू कराने के लिए प्राधिकरण के अधिकारियों से संगठन के द्वारा मांग की जा रही है कि लीज डीड के अनुसार सभी शर्तों को तत्काल लागू कराया जाए। इस दौरान एडवोकेट अनिल भाटी, कुलवीर भाटी, नीरज भाटी, बॉबी गुर्जर, हबीब सैफी सहित अन्य मौजूद रहें।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

मादक पदार्थ बेचने का आरोपी गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button