मादक पदार्थ बेचने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा में मादक पदार्थ बेचने का आरोपी गिरफ्तार

नोएडा, 27 नवंबर। नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने बीती रात मादक पदार्थ बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके पास से नौ किलो 800 ग्राम डोडा बरामद किया। बीटा-2 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को पुलिस ने अवैध रूप से नशे की सामग्री बेचने के आरोपी अमनदीप को गिरफ्तार कर लिया। वह पंजाब के पटियाला का रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि उसके पास से नौ किलो 800 ग्राम अवैध डोडा बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपी ने बताया है कि वह पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली में मादक पदार्थ बेचता है। उन्होंने बताया कि पुलिस उससे गहनता से पूछताछ कर रही है तथा उसके गिरोह के अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट

थानाधिकारी 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button