सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
राजस्थान में सड़क हादसे में चार की मौत, दो घायल
जयपुर, 27 नवंबर। राजस्थान के दौसा जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गए। यह हादसा एंबुलेंस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर के कारण हुआ।
बसवा थाने के थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि मृतकों में मरीज बलजीत (28) शामिल है, जिसे उसका भाई और रिश्तेदार अलवर से जयपुर ले जा रहे थे।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
कोरोना के नए स्वरूप के मद्देनजर ‘प्रोएक्टिव’ रहने की आवश्यकता: मोदी
एक दुर्घटना में बलजीत का पैर टूट गया था। एम्बुलेंस में उसके साथ उसका भाई भागचंद और दो रिश्तेदार हिम्मत और भूप सिंह थे। दौसा जिले में प्रवेश करते ही वैन अलवर की ओर जा रहे ट्रक से टकरा गई।
हादसे में बलजीत, हिम्मत, भूप सिंह और एम्बुलेंस चालक महेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भागचंद और एम्बुलेंस कर्मचारी नवदीप घायल हो गए। दोनों घायलों का इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में चल रहा है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
वायु सेना प्रमुख मिस्र की पांच दिवसीय यात्रा पर जाएंगे