तहरान के कोने-कोने में हुए धमाके, चीख पुकार मचते ही जी-7 की बैठक छोड़, यूएस लोटे ट्रंप…
तहरान के कोने-कोने में हुए धमाके, चीख पुकार मचते ही जी-7 की बैठक छोड़, यूएस लोटे ट्रंप…

कनानास्किस, 18 जून । इजरायल और ईरान के बीच चल रही जंग बेहद खतरनाक मोड़ पर पहुंच गई है। मंगलवार सुबह तहरान के लगभग हर एक शहर में धमाके हुए। चौतरफा चीखपुकार मच गई। इधर तनाव को देखते हुए जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने कनाडा पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप यह दौरा बीच में ही छोड़ कर वापस लौट रहे हैं। वाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है कि मंगलवार रात ट्रंप वॉशिंगटन लौट जाएंगे। इस घोषणा के बाद ही पूरे तेहरान में धमाकों की आवाजें सुनी गई हैं। ईरानी मीडिया ने बताया कि मंगलवार सुबह ईरान की राजधानी तेहरान में कई विस्फोटों की सूचना मिली है। इसके साथ ही नतांज़ में ईरानी परमाणु केंद्र के पास एयर डिफेंस सिस्टम को भी सक्रिय कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक वापस लौटते ही ट्रंप इस जंग को लेकर अहम बैठक कर सकते हैं। ट्रंप ने अपनी टीम के सदस्यों को जल्द से जल्द ईरान के अधिकारियों के साथ बैठक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने जी-7 शिखर सम्मेलन को जल्दी छोड़ कर वापस लौटने का फैसला किया और अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को वाइट हाउस के सिचुएशन रूम में बैठक के लिए तैयार रहने का आदेश दिया। इससे पहले वाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कनाडा के कनानास्किस में हो रहे इस शिखर सम्मेलन में ट्रंप के दौरे पर जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा था, राष्ट्रपति ट्रंप ने जी7 में हिस्सा लिया। उन्होंने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर के साथ एक प्रमुख व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। बहुत कुछ हासिल हुआ, लेकिन मिडिल ईस्ट में जो कुछ चल रहा है, उसकी वजह से राष्ट्रपति आज रात वापस लौट जाएंगे। इससे पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्हें जल्द से जल्द अमेरिका पहुंचना ही होगा।
इजरायल और ईरान के बीच हालिया तनाव तब शुरू हुआ जब बीते शुक्रवार इजरायल ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निशाना बनाकर हमले करने शुरू किए। इजरायल ने कहा कि ईरान परमाणु बम बनाने की बेहद करीब पहुंच चुका है जो इजरायल के लिए बड़ा खतरा हो सकता है। इस जंग में 200 से ज्यादा ईरानियों और 10 से ज्यादा इजरायली लोगों की मौत हो चुकी है। चार दिनों से जारी इस जंग के खत्म होने के आसार फिलहाल दिखाई नहीं दे रहे हैं। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी तेहरान को बड़े हमलों की धमकी दी है।
दीदार ए हिन्द की रिपोर्ट


