भारतीय फुटबॉल टीम एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग से हारी…

भारतीय फुटबॉल टीम एशिया कप क्वालीफायर में हांगकांग से हारी…

कोलून (हांगकांग), भारतीय फुटबॉल टीम को 2027 एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर के अहम मैच में स्टीफन परेरा के इंजरी टाइम में दागे गोल के कारण मंगलवार को मेजबान हांगकांग से 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। रेफरी ने हांगकांग को उस समय पेनाल्टी दी जब भारत के गोलकीपर विशाल कैथ गोल लाइन से बाहर आए और गेंद को सुरक्षित बाहर करने की कोशिश की लेकिन माइकल उदेबुलुजोर के विरुद्ध फाउल कर बैठे। परेरा (90+4) ने इसके बाद पेनल्टी पर गोल दागकर हांगकांग की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने गेंद को कैथ के दाईं ओर से गोल में पहुंचाया। कैथ को इंजरी टाइम के फाउल के लिए पीला कार्ड भी दिखाया गया। इससे पहले भारत के कोच मनोलो मारक्वेज ने अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री को शुरुआती एकादश से बाहर रखा। भारतीय टीम वैसे ही इस समय बुरे दौर से गुजर रही है। ऐसे में ये हार उसके लिए एक और बुरे सपने जैसी है। हांगकांग से पहले भारत को थाईलैंड से 3-0 से मात खानी पड़ी थी। इस हार ने भारतीय टीम के कोच मार्क्वेज पर भी सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। भारतीय टीम कई मौके बनाए थे लेकिन सफलता हासिल नहीं कर सकी। 39वें मिनट में आशिक कुरियन ने एक शानदार मौका बनाया था। भारत ने इस तरह के कुछ और मौके बनाए, लेकिन गोल नहीं कर सकी जो भारत के लिए महंगा साबित हुआ। टीम के कोच मार्क्वेज ने इस मैच में टीम के स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री को बेंच पर बैठाया जो टीम इंडिया के लिए नुकसानदायक साबित रहा। उनकी जगह लालइनजुला चांग्ते को मौका मिला जो अपना प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे। वहीं भारत की मिडफील्ड तिगड़ी सुरेश सिंह, ब्रेंडन फर्नाडेज और अपुइया भी टीम को सफलता नहीं दिला सके।

दीदार हिन्द की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button