पश्चिमी भारतीय-अंटार्कटिक रिज पर आया 6.2 तीव्रता का भूकंप..
पश्चिमी भारतीय-अंटार्कटिक रिज पर आया 6.2 तीव्रता का भूकंप..

बीजिंग, 08 जून । अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि शनिवार को 2320 बजे पश्चिमी भारतीय-अंटार्कटिक रिज पर 6.2 तीव्रता का भूकंप आया।
भूकंप का केंद्र 10.0 किमी की गहराई पर था, जिसे शुरू में 47.83 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 116.02 डिग्री पूर्वी देशांतर पर निर्धारित किया गया था।
दीदार हिन्द की रिपोर्ट