गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
महाराष्ट्र के उल्हासनगर में गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं
ठाणे, 27 नवंबर। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के उल्हासनगर कस्बे में ट्रॉफी के एक गोदाम में शुक्रवार रात आग लग गई। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गोदाम में लगी आग में कोई हताहत नहीं हुआ।
ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ”उद्योग विहार स्थित गोदाम में रात करीब पौने 11 बजे आग लगी। आग पर देर रात करीब एक बजकर 10 मिनट पर काबू पा लिया गया, लेकिन गोदाम पूरी तरह नष्ट हो गया।” उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
लिंक पर क्लिक कर पढ़िए ”दीदार ए हिन्द” की रिपोर्ट
सरकार ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की निगरानी के लिए बनाई 5 सदस्यीय समिति