मध्यप्रदेश : वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 13 विभागों के शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित…

मध्यप्रदेश : वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए 13 विभागों के शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित…

भोपाल, । देश की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने 13 शासकीय विभागों के सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित कर दिए हैं। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से कल देर रात जारी निर्देशों के अनुसार 13 विभागों गृह, ऊर्जा, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, राजस्व, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन, नर्मदा घाटी एवं विकास विभाग और परिवहन विभाग के शासकीय सेवकों के अवकाश प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि इन सभी विभागों के शासकीय सेवक अपने मुख्यालयों पर उपस्थित रहें। विशेष परिस्थितियों में विशेष अनुमति लेकर ही इन्हें अवकाश प्रदान किए जा सकेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button