नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी प्रो लांच..
नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी प्रो लांच..

नई दिल्ली, 09 मई । भारतीय बाजार में नई इलेक्ट्रिक कार विंडसर ईवी प्रो को लॉन्च कर दिया है। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत बैटरी सहित 17.49 लाख रुपये और बैटरी रेंटल स्कीम के तहत 12.50 लाख रुपये तय की गई है। यह कीमत पहले 8,000 ग्राहकों के लिए मान्य होगी। कंपनी ने बैटरी रेंटल स्कीम के तहत ग्राहकों से प्रति किलोमीटर 4.50 रुपये की दर से शुल्क लेने का फैसला किया है, जबकि स्टैंडर्ड विंडसर ईवी के लिए यह दर 3.50 रुपये प्रति किमी होगी। खास बात यह है कि इस कार के पहले मालिक को बैटरी पर आजीवन वारंटी भी दी जाएगी। विंडसर ईवी प्रो में 52.9 केडब्ल्यूएच का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 449 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। यह बैटरी एमजी झेडएस ईवी की तरह ही फ्रंट-व्हील ड्राइव पर काम करने वाली पीएमएस मोटर को पावर देती है, जो 134 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। कार की टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 8.6 सेकंड में पकड़ सकती है। डिजाइन की बात करें तो नया मॉडल पुराने विंडसर जैसा ही दिखता है, बस इसके टेलगेट पर प्रो बैज जोड़ा गया है। कार तीन रंगों-सीडान ब्ल्यू, ग्लाझ रेड और औरोरा सिल्वर में उपलब्ध है। इसके केबिन में डुअल-टोन आइवरी इंटीरियर दिया गया है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट