भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दिया 276 रनों का लक्ष्य.
भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका को दिया 276 रनों का लक्ष्य.

कोलंबो, 04 मई । ऋचा घोष (58), जेमिमाह रॉड्रिग्स (37) और प्रतिका रावल (35) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम ने रविवार को त्रिकोणीय श्रृंखला के चौथे मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 276 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां श्रीलंका की महिला टीम ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना की भारतीय सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 51 रन जोड़े। भारत का पहला विकेट 10वें ओवर की पहली गेंद पर स्मृति मंधाना (18) रनआउट के रूप में गिरा। 13वें ओवर में इनोका रनावीरा ने प्रतिका रावल (35) को आउटकर भारत को दूसरा झटका दिया। इसके बाद हरलीन देओल और कप्तान हरमनप्रीत कौर की जोड़ी ने पारी को संभालने का प्रयास किया।दोनों बल्लेबाजों ने अभी तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़े थे कि देवमी विहंगा ने हरलीन देओल (29) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद सुगंधिका कुमारी ने कप्तान हरमनप्रीत कौर (30) को आउटकर श्रीलंका को चौथी सफलता दिलाई। जेमिमाह रॉड्रिग्स ने 46 गेंदों में 37 रन बनाये। ऋचा घोष ने 48 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (58) रनों की पारी खेली। दीप्ति शर्मा (24), काश्वी गौतम (17) और स्नेह राणा (10) रन बनाकर आउट हुई। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 275 रन का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की ओर से चामरी अट्टापटू और सुगंधिका कुमारी ने तीन-तीन विकेट लिये। देवमी विहंगा और इनोका रनावीरा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट