राजसमंद जिले में पटवारी राहुल सुखीजा सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार…
राजसमंद जिले में पटवारी राहुल सुखीजा सात हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार…

जयपुर, 25 अप्रैल राजस्थान के राजसमंद जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हल्का पटवारी राहुल सुखीजा को 7,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने यह रिश्वत जमीन से जुड़े एक मामले में धारा 91 के तहत रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के एवज में मांगी थी।
नाबालिग बालक के जरिए ली जा रही थी रिश्वत
एसीबी के अनुसार, पटवारी राहुल सुखीजा ने यह रिश्वत नाबालिग बालक के माध्यम से ली, जो इस मामले को और भी गंभीर बनाता है। शिकायत के अनुसार, आरोपी पटवारी ने तहसील गढ़बोर के राजस्व ग्राम थुरावड में एक कच्ची ज़मीन को राजस्थान भू अधिनियम की धारा 91 के अंतर्गत रिकॉर्ड में दर्ज करने और नोटिस जारी करने की एवज में परिवादी से 10,000 रुपये की मांग की थी।
गुप्त शिकायत के बाद बिछाया गया जाल
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन और राजसमंद ACB चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में ट्रैप टीम गठित की गई। योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई को अंजाम दिया गया और आरोपी को 7,000 रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी हनुमानगढ़ का निवासी
गिरफ्तार पटवारी राहुल सुखीजा हनुमानगढ़ जिले के गोलुवाला निवासी हैं और वर्तमान में राजसमंद जिले की गढ़बोर तहसील के रिछेड व थुरावड हल्कों में अतिरिक्त चार्ज पर कार्यरत थे।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विस्तृत जांच जारी है।
दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट