नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना ‘पहिला पसंद बाड़ा’ रिलीज..

नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना ‘पहिला पसंद बाड़ा’ रिलीज..

मुंबई, 24 अप्रैल । नवरत्न पांडे और शिल्पी राज का नया गाना ‘पहिला पसंद बाड़ा’ रिलीज हो गया है। गाना ‘पहिला पसंद बाड़ा’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियाल यूट्यूब चैनल से रिलीज कर दिया गया है। इस गाने को नवरत्न पांडे और दीया मुखर्जी पर फिल्माया गया है।

नवरत्न पांडे ने इस गाने को लेकर कहा है कि यह गाना एक प्रेमी और प्रेमिका की भावनाओं को दर्शाता है। वह किस तरह एक दूसरे को प्यार करते हैं और एक दूसरे को किस तरह देखते हैं। यही इस गाने में बताया गया है। जब कोई व्यक्ति प्यार में पड़ता है, तो वह हर चीज भूल जाता है और अपनी प्रेमिका को अपनी दिल की धड़कन बना लेता है।

इस गाने को लेकर शिल्पी राज ने कहा है कि जब यह गाना मुझे गीतकार द्वारा बताया गया, तो मैं इसे गाने के लिए झट से हाँ कर दी, क्योंकि गाने के बोल बहुत ही प्यारे हैं जो मेरे दिल के बहुत करीब है। मैं जनता जनार्दन से अपील करती हूं की जिस तरह अपने मेरे सभी गानों को प्यार दिया है, वैसे ही इस गाने को भी अपना भरपूर प्यार और आशीर्वाद दे।

गाना ‘पहिला पसंद बाड़ा’ के निर्माता रत्नाकर कुमार है। इस गाने को रवि यादव ने लिखा है। इसका संगीत विक्की वाक्स ने दिया है। गाने के निर्देशन की कमान आशीष सत्यार्थी ने संभाली है।डीओपी संतोष यादव और नवीन, कोरियोग्राफर अनुज मोर्य, एडिटर प्रवीण यादव, डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। गाने के फुल म्यूजिक राइट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के पास हैं।

Related Articles

Back to top button