मणिपुर में आठ उग्रवादी गिरफ्तार…….

मणिपुर में आठ उग्रवादी गिरफ्तार…….

इंफाल। मणिपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान दो अलग-अलग अभियानों में आठ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने थौबल जिले के हीरोक-पीएस के अंतर्गत हीरोक पार्ट-तृतीय में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। अभियान के दौरान केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के सात कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया एवं इनसे इन्सास एलएमजी, एमए3 एमके-11 और दो कार्बाइन राइफलें बरामद की गईं।
एक अन्य घटना में मणिपुर पुलिस ने इंफाल पश्चिम के वांगोई क्षेत्र से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया।

. दीदार ए हिन्द की रीपोर्ट

Related Articles

Back to top button